
सारण पानापुर
मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत भारत शुगर मिल, सिधवलिया द्वारा पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान शामिल हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक (गन्ना विकास) आर.एस. मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक जितेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्णा क्षत्रिय एवं गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान किसानों को गन्ना खेती में उन्नत वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की:
शरदकालीन गन्ना बुवाई, गहरी जुताई के फायदे, ट्रेंच विधि से बुवाई, भूमि एवं बीज उपचार, गन्ना बंधाई की विधि,मुख्यमंत्री गन्ना विकास अनुदान योजना, गन्ना मशीनीकरण योजना, रोग व कीट नियंत्रण के उपाय, सहफसल की खेती, कोराजीन ड्रेंचिंग की प्रक्रिया
कार्यक्रम में गन्ना विकास अधिकारी विपिन प्रजापति, सहायक गन्ना विकास अधिकारी अशोक, अजीत प्रकाश तिवारी तथा धर्मपाल यादव भी मौजूद रहे।
किसानों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण को लाभकारी बताया और कहा कि इससे उन्हें वैज्ञानिक खेती अपनाने में मदद मिलेगी जिससे उत्पादन बढ़ेगा और आय में भी इजाफा होगा।