
सारण तरैया
शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में तरैया थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामकोला स्थित वाईडीबीएस कॉलेज के पास ग्रामीण सड़क पर एक डस्टर कार को रोकने की कोशिश की। जांच के दौरान कार की डिक्की से कुल 177 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
सूत्रों के अनुसार, शराब विभिन्न नामी ब्रांड की बताई जा रही है और इसे तस्करी के उद्देश्य से कहीं ले जाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस को देखते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार तस्कर की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस जब्ती के बाद क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।