
सारण जिला के पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ गांव में शनिवार की शाम आम आदमी पार्टी द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के संभावित उम्मीदवार अमित सिंह ने गांववासियों से संवाद स्थापित करते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर 116 तरैया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पार्टी की बातों को गंभीरता से सुना और कई सवाल भी पूछे। अमित सिंह ने भरोसा दिलाया कि यदि जनता ने मौका दिया, तो वे पारदर्शिता, विकास और जनहित को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेंगे।