
जुलूस में गूंजे नारे-ए-तकबीर…
सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत सारंगपुर स्थित मदरसा कादरिया चिश्तिया से शुक्रवार को पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्मदिवस) के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
इस धार्मिक जुलूस का नेतृत्व सारंगपुर मौलाना जियाउद्दीन और भोरहाँ मौलाना अकबर इलाहाबादी ने किया।
जुलूस सारंगपुर से निकलकर जानकी चौक, क्वार्टर बाजार, भोरहा होते हुए हुजरा बाबा के मजार पर समाप्त हुआ।
इस दौरान रास्ते भर माहौल पूरी तरह से धार्मिक उत्साह और भाईचारे से सराबोर रहा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने मोहम्मद साहब की शान में नाते-पाक पढ़ी और उन्हें रहमतुल्लिल आलमीन सारे जहान के लिए रहमत बताया।
मौलाना जियाउद्दीन और मौलाना अकबर इलाहाबादी ने मौके पर कहा की पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को अमन, इंसानियत और बराबरी का पैगाम दिया। उन्होंने इस्लाम की तालीम को आम करके लोगों को सही रास्ता दिखाया। उनका जीवन हर इंसान के लिए प्रेरणा है।
जुलूस में अफरोज राजा, समीउल्लाह अंसारी, उस्मान अंसारी, मिस्टर आलम, शाहरुख़ खान, मंसूर आलम, इमरान अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया…