
सारण पानापुर थाना क्षेत्र से गुजर रहीं सतजोड़ा बंगराघाट मार्ग पर चकिया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान चकिया गांव निवासी महंत साह की 55 वर्षीया पत्नी पशुपति देवी बताई जाती हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर एक बजे वह सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।धक्का मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।