
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में सारण तटबंध पर सोमवार की रात नशे में धुत युवकों के द्वारा पानापुर से अपने घर लौट रहे एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि उभवा सरौजा गांव निवासी रामबाबू सहनी का पानापुर तरैया मार्ग पर फकुली गांव में पेट्रोल पंप है। सोमवार की रात साढ़े आठ बजे उनका पुत्र आनंद कुमार पेट्रोल पंप से घर आ रहा था। इसी दौरान भोरहा सारण तटबंध पर नशे में धुत तीन युवकों ने उसके साथ पहले गाली गलौज की एवं बाद में मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी युवक के परिजन मौके पर पहुँचे एवं उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहाँ युवक का इलाज हुआ।
इस मामले में जख्मी युवक के पिता ने स्थानीय थाने में एक नामजद एवं दो अज्ञात युवकों के खिलाफ आवेदन देकर अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।