
गोपालगंज: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास एक अनियंत्रित टोटो ने डायल-112 की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया और डायल-112 के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक ड्राइवर की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित स्वयं सदर अस्पताल पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस टोटो चालक की तलाश में जुट गई है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।