
तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज …
सारण जिले के पानापुर थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार की रात पानापुर थाना क्षेत्र के बगड़ीहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक तालाब में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बगड़ीहा गांव स्थित एक तालाब में अवैध रूप से शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान तालाब से 20 लीटर क्षमता वाले 28 गैलनों में भरा हुआ कुल 560 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया, जिसका उपयोग अवैध देशी शराब बनाने में किया जाता है।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन स्थानीय शराब कारोबारियों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।