
न्यूज डेक्स :- मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार को सीवान-थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न स्टेशनों थावे, तमकुही रोड, दिघवा दुबौली, मशरक एवं छपरा कचहरी की सीमाओं को अस्थायी रूप से सील कर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान कुल 105 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल 28,575 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना वसूली के बाद सभी यात्रियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जैसे ही यात्रियों को टिकट जांच की भनक लगी, इस रेल खण्ड के कई स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं।
इन ट्रेनों में की गई जांच:
डेमू ट्रेन संख्या 75105 (थावे-नकहां जंगल)
सवारी ट्रेन संख्या 55036 (गोरखपुर कैन्ट–सीवान) सवारी ट्रेनें 55109 और 551015 (थावे–छपरा कचहरी)
अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक सीवान एवं थावे के विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक, पांच टिकट जांच कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की अपील:
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि सभी लोग अपनी यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें, रेल नियमों का पालन करें और यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने में सहयोग दें।