बिहार डेस्क:- पहले तीनों विधायकों को बीजेपी ज्वाइन करने और फिर नीतीश कुमार द्वारा अपने मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद VIP प्रमुख और पूर्व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जमकर राजनीतिक हमला बोला है।मुकेश सहनी ने कहा कि वे सर कटा सकतें हैं पर सर झुका नहीं सकतें हैं।
मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पशुपालन मंत्री रहते हुए उन्हौने बेहतर कार्य किया है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का विभाग में गड़बड़ी का आरोप पूरी तरह से निराधार है।वे हर तरह की जांच का सामना करने और बहस करने को तैयार हूं.मुकेश सहनी ने कहा कि उनका विभाग भी चाहता था कि मधुआरा की कमिटि में मछुआरा समाज को जगदह मिले ताकि उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके..पर सहकारिता विभाग ने मनमाने तरीके से काम किया और उनके विभाग से इस मसले पर चर्चा तक नहीं की.
अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि वेलोग कई बार विलय ऑफर दे चुकें हैं पर वे मछुआरा समाज को आरक्षण देने की मांग पूरी होने तक ऐसा करने से मना करतं रहें हैं.अगर बीजेपी अभी भी मछुआरा समाज को दूसरे राज्यों को तरह ही यूपी और बिहार में आरक्षण लागू कर दें तो वे अपनी वीआईपी पार्टी का बीजेपी में विलय करके हरिद्वार जाने को तैयार हूं.
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी ने उनके साथ गलत किया है।वे जनता के बीच जाएंगे और पूरे बिहार की दौरा करेंगे.मछुआरा समाज को अधिकार दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा..वे जरूर करेंगे.उन्हौने बेजेपी नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन पर भी निशाना साधा है.