
सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत रामदासपुर स्थित ऐतिहासिक शिवमंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार की रात मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया।
इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेता मिथिलेश राय ने फीता काटकर किया।
पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही इस परंपरागत प्रतियोगिता को देखने के लिए भोरहा, मोरिया, महम्मदपुर, जीपुरा, कोंध, रामपुररुद्र सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रतियोगिता में कुल पाँच गोविंदा टीमों ने भाग लिया, लेकिन असली बाज़ी लौवा की टीम ने मारी।
बतादे कि दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मटका फोड़ दिया और लगातार पाँचवीं बार विजेता बनकर कप पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, पूर्व मुखिया एवं माले नेता सभापति राय तथा समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने कप प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर व्यवस्थापक राजकुमार राय, राजेन्द्र राय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।