
सारण पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ पांडेय टोला स्थित मठिया के पूज्य संत श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण दास जी महाराज का दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु एवं भक्तजन मठिया स्थित उनके आश्रम पर एकत्रित हो गए और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संत श्री सत्यनारायण दास जी महाराज एक सरल, तपस्वी एवं आध्यात्मिक जीवन जीने वाले महापुरुष थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन धर्म, भक्ति और समाज सेवा में समर्पित कर दिया। उनके प्रवचनों और उपदेशों से न केवल स्थानीय लोग बल्कि दूर-दराज के श्रद्धालु भी प्रभावित होते थे।
श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण दास जी का पार्थिव शरीर मठिया से भोरहाँ गांव रामपुररूद्र होते हुए मथुरा धाम घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ जल समाधि दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत, महात्मा, ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।