
अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने बिहार के सारण से लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी को कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सचिव पद पर पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इस अवसर पर ई. आदित्य सिंह ने अपने बयान में कहा कि रूडी का पुनः निर्वाचन उनके नेतृत्व, कार्यशैली एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व पर देशभर के सांसदों एवं पूर्व सांसदों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि राजीव प्रताप रूडी के मार्गदर्शन में कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया और भी सशक्त, प्रभावी तथा जनप्रतिनिधियों के संवाद, नीति-निर्माण एवं विचार-विमर्श का एक सशक्त मंच बनेगा।
ई. आदित्य सिंह ने उन सभी सांसदों एवं पूर्व सांसदों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर विश्वास जताते हुए उन्हें एक बार फिर यह अहम जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी का अनुभव एवं व्यापक दृष्टिकोण क्लब की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा, जिससे जनप्रतिनिधियों को और अधिक सशक्त मंच प्राप्त होगा।