
सारण पानापुर
सारण विकास मंच ने तरैया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद जारी हुई नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से निकाले गए वैध वोटर्स का नाम जुड़वाने का अभियान शुरू किया है।महागठबंधन और सारण विकास मंच का यह साझा अभियान तरैया विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों तरैया, इसुआपुर और पानापुर में हर दिन चलेगा।
इसमें सारण विकास मंच के कार्यकर्ता सभी मतदान केंद्र के लोगो से मिलेंगे एवं जिन व्यक्तियों का नाम कटा है, उसके बारे में आपत्ति चुनाव आयोग तक पहुंचाएंगे।
इस संबंध में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक हर योग्य व्यक्ति का नाम जुड़ न जाए