
सारण पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला गुरुवार की रात चोरों ने तोड़ हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली।
मोबाइल दुकानदार सोनवर्षा गांव निवासी मनु कुमार को इस चोरी का पता शुक्रवार की सुबह तब लगी जब दुकान के टूटे ताले को देख बाजार के अन्य दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने आधे दर्जन मोबाइल एवं नकदी सहित लगभग चालीस हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली है। पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बसहीया बाजार में यह चोरी की चौथी घटना है। इससे पहले भी तीन दुकानों में चोरी हो चुकी है। ग्रामीणों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से बाजार में रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।