
मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने ATM काटकर उड़ाए लाखों, पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर |
मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढ़नी ब्लॉक गेट के सामने स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम को बुधवार की देर रात अपराधियों ने काटकर उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 3.3 लाख रुपये की नकदी थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
घटना की सूचना गुरुवार सुबह उस वक्त मिली, जब स्थानीय दुकानदार रोज की तरह अपनी दुकानें खोलने बाजार पहुंचे। उन्होंने देखा कि एटीएम मशीन अपने स्थान से गायब है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी बुलाया गया है जो साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।
गैस कटर से काटी गई मशीन, स्कॉर्पियो से आए थे बदमाश
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुंचे थे। गैस कटर या इसी तरह के किसी औजार से एटीएम मशीन को काटा गया और चोर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बैंक से एटीएम में मौजूद राशि की जानकारी जुटा रही है। संदेह है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है। मामले की एसआईटी (विशेष जांच टीम) द्वारा छानबीन की जा रही है।
17 मार्च को भी हुई थी इसी तरह की वारदात
इससे पहले 17 मार्च को भी मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आरके टावर में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया था। गैस कटर से काटने के प्रयास में एटीएम में आग लग गई थी, जिससे करीब 4.33 लाख रुपये नकद, एटीएम रूम और एसी जलकर राख हो गए थे। इस घटना में भी काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुंचे पांच अपराधियों ने महज 25 मिनट में वारदात को अंजाम दिया था। जांच में हरियाणा के एक गैंग की संलिप्तता सामने आई थी।
—
पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं में समानताएं हैं, इसलिए यह मानकर जांच की जा रही है कि शायद एक ही गिरोह इसके पीछे हो। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
–