
खगड़िया – मंगलवार को खगड़िया जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने खगड़िया नगर थाना की महिला दारोगा सीमा कुमारी और चौकीदार बीरो पासवान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से थाना परिसर में हड़कंप मच गया और दारोगा सीमा कुमारी फूट-फूटकर रोने लगीं।


मामले की पूरी जानकारी:
निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय और पवन कुमार ने खगड़िया परिसदन में प्रेस वार्ता कर बताया कि मानसी के राजाजान गांव निवासी अनिल कुमार साहु ने निगरानी कार्यालय में शिकायत दी थी कि खगड़िया नगर थाना में दर्ज केस संख्या 420/25 की जांच कर रहीं दारोगा सीमा कुमारी आरोपपत्र जल्द दाखिल करने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग कर रही हैं।
शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने के बाद निगरानी टीम ने एक विशेष जाल बिछाया। जब अनिल कुमार साहु ने तयशुदा राशि देने की कोशिश की, तो दारोगा ने चौकीदार बीरो पासवान को पैसे लेने भेजा। उसी दौरान निगरानी टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में शामिल टीम:
निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय
डीएसपी पवन कुमार
इंस्पेक्टर मु. जहांगीर अंसारी
एएसआई शशिकांत सहित अन्य अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद दोनों को पटना ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सीमा कुमारी की पृष्ठभूमि:
सीमा कुमारी 2018 बैच की दारोगा हैं। उन्होंने बेगूसराय में प्रशिक्षण लेने के बाद खगड़िया में पदभार संभाला था और नगर थाना में महिला डेस्क प्रभारी के रूप में कार्यरत थीं।
क्या कहता है यह मामला:
यह घटना साफ तौर पर बताती है कि निगरानी विभाग भ्रष्टाचार पर सख्ती से नजर बनाए हुए है और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार है। साथ ही, यह घटना पुलिस व्यवस्था की साख पर भी सवाल खड़े करती है, जहां जनता को न्याय दिलाने वाले ही रिश्वतखोरी में लिप्त पाए जा रहे हैं।
जनता और प्रशासन की प्रतिक्रिया:
इस कार्रवाई के बाद आम लोगों में निगरानी विभाग की तत्परता को लेकर सराहना हो रही है, वहीं पुलिस महकमे के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे ही कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि ईमानदार छवि वाली पुलिसिंग को बढ़ावा मिल सके।