
सारण :- तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के समीप शनिवार को हुए गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर सुलझा ली। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो नामजद अभियुक्तों को देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को 3 अगस्त 2024 को दोपहर लगभग 1 बजे सूचना मिली कि रामबाग में एक युवक को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही तरैया थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घायल युवक की पहचान तरैया निवासी अमित कुमार पाण्डेय पिता–वकील पाण्डेय, के रूप में हुई, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी तरैया में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों –
1. सोना सिंह उर्फ रितेश सिंह, पिता–वेदप्रकाश सिंह, साकिन–तरैया 2. विपिन यादव, पिता–कृपाल राय, साकिन–खराटी के खिलाफ तरैया थाना कांड संख्या 241/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2)/352/351(2)/109/3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों के दौरान उनके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया गया।
जांच दल में शामिल अधिकारी:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक
अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक
तरैया थानाध्यक्ष,एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी