
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा पंचायत में पंचायत सचिव की कार्यशैली को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है। पंचायत के बीडीसी सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर पंचायत सचिव संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अपने आवेदन में बीडीसी सदस्य ने कहा है कि पंचायत सचिव का पंचायत में आना-जाना बेहद कम रहता है, जिससे आम जनों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं।
शत्रुघ्न प्रसाद के अनुसार, इस विषय को कई बार बीडीसी की बैठकों में भी उठाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव संतोष कुमार द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना आम बात हो गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
बीडीसी सदस्य ने बीडीओ से मामले की जांच कर पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि पंचायत में सुचारु रूप से कार्य हो सके और जनता को राहत मिल सके। वहीं पंचायतवासियों ने भी बीडीसी सदस्य के आरोपों का समर्थन करते हुए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।