
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी अरविंद कुमार (उम्र 24 वर्ष) की राजस्थान में सर्पदंश से मौत हो गई। अरविंद कुमार, जनार्दन राय के पुत्र थे और आजीविका के लिए राजस्थान के नीम का थाना क्षेत्र में निजी वाहन चलाते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात अरविंद को एक विषैले सांप ने डंस लिया। परिजन बताते हैं कि समय पर उपचार नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही यह दुःखद खबर उनके पैतृक गांव दुबौली पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को अरविंद का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। करुण चीत्कार और बिलखते स्वजन को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव भी दुबौली गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।