
सारण पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बरवा टोला में शनिवार को पूर्व विवाद के कारण एक युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है।
पानापुर निवासी विजय प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार को कुछ युवकों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि अंकित किसी कार्य से रसौली गया था, जहां पहले से रंजिश रखने वाले युवकों ने उसकी बाइक छीन ली और उसे बंधक बनाकर मारपीट की।
सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुँची, परंतु तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल युवक को मुक्त कराकर सीएचसी पानापुर भेजा, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया।
पुलिस इसे पैसों के लेनदेन से जुड़ा विवाद बता रही है, हालांकि अब तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।