
गोपालगंज: जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश अजय नट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार तड़के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिग्ना धला इलाके में की गई, जहां अजय नट और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय नट मूल रूप से सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा बिंदू टोली गांव का रहने वाला है और रामनाथ नट का बेटा है। उस पर गोपालगंज, सिवान, सारण समेत कई जिलों में 30 से 35 आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। इनमें लूट, डकैती, छिनतई, हथियार का अवैध उपयोग और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
गोरखपुर से हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित ने बताया कि अजय नट को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने जिग्ना धला के पास एक स्थान पर हथियार छिपा कर रखा है। इसके बाद मीरगंज पुलिस टीम उसे लेकर हथियार बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची।
पुलिस पर अचानक की फायरिंग
मौके पर पहुंचते ही अजय नट ने मौका पाकर छुपाकर रखे गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय नट के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा।


इसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए पटना रेफर कर दिया। एसपी अवधेश दीक्षित स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि अजय नट नट गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसका नेटवर्क गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों में फैला हुआ है। वर्तमान में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमें उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। अजय नट की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार था और कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था।

क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी
इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अजय नट की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी।