
पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली इमिलिया टोला गांव स्थित एक पोखर में रविवार देर शाम डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
मृतक की पहचान इमिलिया टोला गांव निवासी टुनटुन साह के बेटे अंकुश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोखर से बाहर निकाला और उसे कब्जे में ले लिया कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
घटना के बाद परिवार में पसरा मातम
इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है…