सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी तपनाथ राय का पुत्र 18 बर्षीय रोहित कुमार को शनिवार की शाम मशरक में पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की शाम भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से मशरक बस स्टेंड पर अपने दोस्त को छोड़ घर जा रहा था कि रास्ते में पिक अप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें वह घायल हो गया।