
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पचहत्तर टोला में रविवार की सुबह 18 वर्षीया एक किशोरी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मृतका स्वर्गीय गणेश राय की पुत्री शोभा कुमारी बताई जाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण किशोरी ने विषपान कर लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को ठिकाने के लिए ले जा रहे थे कि सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
बताया जाता है कि मृतका चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी एवं उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी।