
सारण पानापुर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने छपरा में जिला परिषद की सामान्य बैठक में पानापुर में राष्ट्रीयकृत बैंक एवं गंडक नदी के सारंगपुर डाकबंगला घाट एवं कोंध मथुराधाम घाट पर शवदाह गृह बनाने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि सारंगपुर डाकबंगला घाट पर पानापुर के अलावे तरैया एवं मशरक प्रखंड के लोग शव जलाने आते है लेकिन यहां कोई बुनियादी सुविधा नही है।
वही पानापुर में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नही होने से लोगो को तरैया एवं मशरक प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है…