
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी साहेब यादव के दस वर्षीय पुत्र अनीश कुमार की सर्पदंश से मौत हो गई।
बताया जाता है कि अनीश शनिवार की सुबह दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान विषैले सर्प ने उसे डंस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।