सारण :- मशरक – मलमलिया – सिवान मुख्य मार्ग एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में शनिवार की सुबह मवेशी के खाने वालें चोकर से लदा ट्रक सामने से आ रहे अनियंत्रित तेल टैंकर से बचने के दौरान सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए करकटनुमा शेड पर पलट गया
जिसमें बिजली का पोल और करकटनुमा शेड क्षतिग्रस्त हो गया
मामले में गांव वालों ने बताया कि ट्रक चलक ने अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से बचने के दौरान सड़क के किनारे बिजली का पोल तोड़ते हुए सियरभुक्का गांव निवासी रामजी सिंह पिता स्व चनरदेव सिंह के करकटनुमा शेड पर पलट गया।
ट्रक चालक ने बताया कि वह गोरखपुर से ट्रक यूपी 60 टी 6472 पर मवेशी को खाने वाला चोकर लाद कर मशरक के रास्ते भेल्दी जा रहा था तभी अनियंत्रित तेल टैंकर से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ़े में पलट गई।
सुचना मिलते है मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।