
सारण : पानापुर बीडीओ आनंद पांडेय ने सोमवार को राज्य में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान, बीडीओ पांडेय ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने बीएलओं के माध्यम से इस कार्य में सहायता करनी चाहिए ताकि मतदाता सूची में मौजूद किसी भी विसंगति को दूर किया जा सके।
बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि उनकी सक्रियता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में भाजपा उत्तरी के मंडल अध्यक्ष कन्हैया पंडित, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तैयब, बीडीसी शत्रुघ्न प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।