
छपरा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर रफ्तार के कहर और लापरवाही की कीमत को उजागर किया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक सवारी बस को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी।
सारण के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा चौक पर सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ। मलमलिया से छपरा जा रही रोहित मोहित यात्री बस को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस फोरलेन सड़क पर पलट गई।

हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हुए। इनमें से तीन की स्थिति नाजुक है। गंभीर घायलों में बनियापुर के दाढ़ी-बड़ी गांव के रामनाथ पांडे और उनकी पत्नी फुलझड़ी देवी शामिल हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है।
पैरामेडिकल छात्रों ने किया इलाज
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। डॉक्टरों और 50 पैरामेडिकल छात्रों ने घायलों का इलाज शुरू किया। अस्पताल में भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मची। इसे देखते हुए भगवान बाजार और नगर थाना की पुलिस को तैनात किया गया।


चालक की लापरवाही से हादसा
घायल सुमित कुमार ने बताया कि बस चालक शुरू से ही लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे से पहले बस दो बार अन्य वाहनों से टकराने से बची थी। यात्रियों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। वह लहरिया कट स्टाइल में बस चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक और डंपर चालक दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों फरार चालकों की तलाश जारी है।

