
पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में पदस्थापित एवं सिवान जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बलथरा गांव निवासी 52 वर्षीय शिक्षक नईमुद्दीन अंसारी की सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बाइक से घर लौट रहे थे शिक्षक
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से चंद किलोमीटर पहले मुसेपुर नहर मार्ग पर चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे जख्मी हो गए।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके मौत की खबर मिलते ही पानापुर के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर डीडीओ शिवकुमार राम, शिक्षक नेता जीतेंद्र सिंह, नवल किशोर राय, संतोष कुमार, कवींद्र रेणु, रमेश सिंह, मोहम्मद हासिम सहित अन्य शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया।