सारण के डीएम राजेश मीणा ने 12 सालों से लंबित पड़े छपरा-पटना फोरलेन मार्ग का जायजा लिया। डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ एनएच-19 छपरा-हाजीपुर फोरलेन के तहत मेथवलिया से लेकर सोनपुर तक स्थलीय निरीक्षण किया। पथ निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं पर विचार कर अधिकतर समस्याओं का तत्क्षण समाधान किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी समस्या आ रही है। उसका तत्काल निष्पादन कर काम को द्रूत गति से करें। उन्होंने बताया कि इस कार्य की प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक की जायेगी। बिना वजह खड़े ट्रकों पर जुर्माना लगाने और जब्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में एनएच के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। सभी समस्या को जनवरी माह में ही समाप्त कर लेना है। इसमें डीटीओ,भू अर्जन और माइनिंग अफसर को भी अलग-अलग निर्देश दिये गये है।
डीएम के काफिला को ग्रामीणों ने रोका
नया गांव में लगभग 5 दर्जन से ऊपर किसानों व ग्रामीणों ने डीएमके काफिला को रोका। ग्रामीणों ने बीते दिनों एक जमीन खरीद बिक्री करने वाले कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहां की उक्त कंपनी के कर्मी के द्वारा खेत में जहरीला पदार्थ छिटकर फसल बर्बाद करने की बात से उन्हें अवगत कराया। यही नहीं किसानों ने यहां हरदिया चंवर में जल निकासी नहीं होने की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया।