
सारण जिले के पानापुर थानाध्यक्ष के कर्तव्य में लापरवाही के कारण पुलिस अवर निरीक्षक नें स्पष्टीकरण मांगते हुए पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम को निलंबित करते हुए 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी नागेंद्र सिंह ने अपने पुत्र सुरेश सिंह के चार अप्रैल 25 से लापता होने की कांड संख्या-120/25, दिनांक सात अप्रैल 25 में दर्ज कराई थी।
दर्ज प्राथमिकी के करीब नौ दिन के बाद मशरक थाना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।जिसका मशरख थाना में यू०डी० कांड संख्या-152/25, दिनांक-16.04.2025 की दर्ज किया गया था।
अज्ञात शव की पहचान पकड़ी गांव निवासी सुरेश सिंह के रूप में परिजनों ने की
थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई
बताया जाता हैं की सुरेश सिंह के लापता होने के सूचना पर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम द्वारा लापता व्यक्ति के संदर्भ में समुचित कार्रवाई एवं अनुसंधान नहीं किए जाने,तकनीकी जानकारियों को एकत्रित नहीं करने तथा मानवीय सूचना संकलन में पूरी तरह विफल रहने के कारण घटना का त्वरित उद्भेदन नहीं हो सका।
घटना को लेकर थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल 25 को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिसके कारण राहगीरो को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। इतना ही नहीं इसको लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई।
उसे घटना को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके प्रति आमजनता का अविश्वास एवं आक्रोश का वातावरण बना है।
इसको लेकर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के विरूद्ध समुचित अनुशासनिक, विभागीय कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष को निलंबन की अनुशंसा की थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पानापुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से दिनांक-23 अप्रैल 25 से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया है।
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टालरेंसस नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
एसएसपी ने आमजनो से अनुरोध कि है की अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के संबंध में सूचना दे ताकि इनपर कार्रवाई हो सके।