
सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत तुर्की पश्चिम टोला नहर के पास मंगलवार की रात बरगद का पेड़ गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात्रि में बरगद की पेड़ के नीचे चौकी पर बैठ परिवार के सदस्य बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिना हवा के ही बरगद का पेड़ गिर गर गया जिससे यह घटना घट गई।
पेड़ गिरते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई, हो हल्ला सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई। लोगो नें आनन फानन पेड़ के निचे दबे हमिला को निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहाँ दोनों घायलों का इलाज हुआ।
मृत महिला की पहचान तुर्की गांव निवासी जगन्नाथ राय की 65 वर्षीया पत्नी संपातो देवी बताई जाती हैं वहीं 35 वर्षीय रामेश्वर राय और 15 वर्षीय विकास कुमार गंभीर रुप से घायल बताया जाता हैं।