
सारण :- पानापुर प्रखंड के धनौती गांव निवासी संदीप कुमार के पुत्र इशान राज ने जेइइ मेंस में 95.08 परसेंटाइल अंक एवं 74,016 वां रैंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है।
इशान के पिता दिल्ली में सीए, सीएस प्रशिक्षक है जबकि मां डॉली कुमारी शिक्षिका है। इशान की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के लवली पब्लिक स्कूल एवं संत ज्ञानेश्वर स्कूल से हुई है। वह अपने माता पिता के साथ ही दिल्ली के विद्या मंदिर क्लासेज से जेइइ की तैयारी कर रहा था।
उसके पिता ने बताया कि वह जेइइ एडवांस की तैयारी में जुट गया है। इशान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। इशान की इस सफलता पर मुखिया सत्येंद्र तिवारी, पूर्वमुखिया बिजेंद्र सिंह, बीडीसी शत्रुघ्न प्रसाद सहित अन्य लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है।