
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव में गुरुवार की रात गलत नीयत से घर मे घुसे एक युवक ने किशोरी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल किशोरी शिवपूजन शर्मा की पुत्री बताई जाती है। परिजन जख्मी किशोरी को इलाज के छपरा ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वहां से पटना रेफर कर दिया।
इस मामले में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में अबतक आवेदन नही दिया गया है वही पुलिस चाकू मारनेवाले युवक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।