
सारण :- पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट के समीप शुक्रवार को समसान घाट के निचे गंडक नदी में एक शव देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि सारंगपुर डाकबंगला घाट के समीप समसान घाट पर दाह संस्कार को पहुँचे लोगो ने पानी मे उतराते शव को देख लोगों नें 112 पुलिस को सुचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं थाना की पुलिस को सुचना दी वहीं मौके पर पहुँची स्थानीय थाना की पुलिस शव को निकालने में जुटी है।
ऐसी आशंका जताई जाती है कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से किसी ने पत्थर बांधकर शव को नदी में फेंक दिया है।