
सारण : गंडक नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई पानापुर महम्मदपुर भोरहा जाने वाली मुख्य सड़क की लगभग डेढ़ साल बाद भी नही हो पाई मरम्मत। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बाता दे कि विगत वर्ष 2020 में गोपालगंज जिले में सारण तटबंध टूटने से पानी आने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क की अभी तक हालत जैसे कि तैसी बनी हुई है। जिसके वजह से आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क तीन पंचायत कोंध,भोरहा,महम्मदपुर को पानापुर प्रखंड मुख्याल से जोड़ती है।

पक्की सड़क बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर थी परंतु 2020 में आई बाढ़ ने पानापुर प्रखंड के लगभग सभी सड़को को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसमें लगभग प्रखंड के आधे से अधिक सड़क बन गए लेकिन पानापुर महम्मदपुर मुख्य सड़क अभी तक नहीं बन पाई। सड़को पर चारों तरफ पत्थर के टुकड़े ही टुकड़े नजर आते हैं।
हाला की प्रखंड प्रशासन द्वारा अधिक क्षतिग्रस्त जगहो पर मरम्मत का कार्य किया गया था। परंतु इससे लोगों को कुछ खास सहूलियत नही मिल पाई। क्योंकि पूरे सड़क का हाल दयनीय है। पानापुर जाने आने के लिए हजारो लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह है कि इस नए साल में पानापुर मोहम्मदपुर मुख्य सड़क के अच्छे दिन आते है कि नही
