◆ शव के लिए स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने चलाया था सर्च अभियान, नहीं मिला था शव
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया मुरलीपुर जिंगना टोली में शुक्रवार को होली के दिन पोखर में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक राम कौलेश मांझी का 18 वर्षीय पुत्र भोला शंकर मांझी बताया जाता है। वहीं स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम के दो दिनों के काफी मश्क्कत के बाद तीसरे दिन मृत युवक का शव पोखर से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में युवकों की एक टोली होली खेलने के बाद उक्त पोखर में स्नान करने के लिए गए। जहां स्नान करने के दौरान एक युवक पोखर में डूब गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। होली की खुशी गम में बदल गया, गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से पोखर में जाल गिराकर शव को काफी देर कर ढूंढा गया। लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली तो स्थानीय ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग करने लगे। अगले दिन शनिवार को सुबह में एनडीआरएफ की टीम पहुची और शव को खोजने के लिए पोखर में सर्च अभियान चलाया।
पूरे दिन यह कार्यक्रम जारी रहा और अगले दिन शव पोखर में पानी में तैरता हुआ देख ग्रामीणों ने हल्ला किया। जिसके बाद नाव के सहारे शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक के शव से लिपटकर उसके परिजन चीत्कार मार-मार कर रो- रहे थे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।