
पटना:बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद में लगातार हो रहे विरोध के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP)और मुख्य सचिव को तलब किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी पर चर्चा की है और अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो पुलिस अधिकारी की हत्या और बढ़ते अपराध पर सख्त हैं. मुख्यमंत्री की विधि व्यवस्था को लेकर राज्य के डीजीपी विनय कुमार और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ बैठक हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा आपराधिक घटनाओं पर किसी भी हालत में रोक लगे, इसका निर्देश दिये हैं.
अगर हाल के दिनों में हुई घटना में कोई साजिश है तो साजिश की जांच कर पूरे मामले में कठोर कार्रवाई करें.
मुख्यमंत्री ने डीजीपी और मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मामले की जांच के बाद कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी कोई भी हो किसी हालत में बक्सा नहीं जाए और जो लोग भी शामिल हो, उनके खिलाफ जितनी कठोर कार्रवाई हो, कठोर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जितनी कठोर कार्रवाई करनी हो उतनी कठोर कार्रवाई पुलिस करें, अधिकारी करें.
- शाहनेवाजपुर के दो अग्निपीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये की राहत राशि, सीओ ने सौंपी चेक
- तरैया में पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
- शराब धंधेबाजों और शराबियों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
- पानापुर में 12 अगस्त को मुफ्त बिजली योजना को लेकर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद
- सारण विकास मंच ने तरैया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची सुधार अभियान शुरू किया
गौरतलब है कि लॉ एंड ऑर्डर पर विहार विधानसभा में हंगामा के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी से स्पष्ट जवाब मांगा है. आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में पुलिस जवानों पर हमले हुए हैं. बिहार के अररिया,मुंगेर , भागलपुर एवं समस्तीपुर में पुलिस जवानों पर हमले हुए. बीते रविवार (16 मार्च,2025) की रात समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंची पुलिस जवानों पर अपराधियों ने अटैक कर दिया. इसमें 3 जवान घायल हो गये. वहीं किशनगंज में एसएसबी के जवानों को हमले किये गये. 5 जवान घायल हो गये. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन्ही सब घटनाओं को लेकर सोमवार को बिहार विधानसभा और विधान परिषद में जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने इसको लेकर मुख्यसचिव और डीजीपी को बुलाकर उनसे इस मामले पर काफी बातचीत की है.