
सारण :- पानापुर प्रखंड के रामपुर खरौनी निवासी गुड्डू सिंह के आवास पर बुधवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
इस होली मिलन समारोह में विधानसभा के तीनो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर बधाई दी।
इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार समाज को एकदूसरे से जुड़ने एवं आपसी सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पारंपरिक त्यौहार को मनाए।
इस मौके पर पारंपरिक होली गीतों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, उपाध्यक्ष रामाशंकर मिश्र, त्रिभुवन तिवारी, मनोज कुमार गिरी, सुरेंद्र पंडित, अखिलेश सिंह, कन्हैया पंडित, रामज्ञास चौरसिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।