
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताए जाते है । सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया वहीं एक घायल को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता हैं की पचखंडा गांव में बाइक सवार भाई बहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पचखंडा गांव निवासी जिउत शर्मा की 26 वर्षीय पुत्री प्रेमी कुमारी और 19 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार शर्मा भाई बहन को विद्यालय छोड़ने जा रहा था।
दूसरी घटना में यदु मोड़ पर साइकिल सवार व्यापारी इंद्रासन प्रसाद को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वे घायल हो गए।
तीसरी घटना मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर बाइक दुर्घटना में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी मोगल महतो की 60 वर्षीय पत्नी हेवाती देवी घायल हो गई। बताया जाता है की वृद्ध महिला बाइक पर सवार होकर बकवा से नगरा जा रही थी। तभी यह दुर्घटना हो गई।