सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र मे सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस मार्च में बीडीओ आनंद पाण्डेय, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, अपर थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के साथ थाना के कई पुलिस जवान शामिल थे।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर पानापुर बजार, शनिचरा बजार, गाँधी चौक समेत क्षेत्र के बिभिन्न बजारों पर किया गया।
इस दौरान बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने आम लोगों से सरस्वती पूजा के इस आयोजन को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की अपील की। वही विधि व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी देने की बात कही।