सारण :- पानापुर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने चौकीदारों का परेड कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
चौकीदारों को दिशा निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र के वारंटी, फरार वारंटी, शराब की बिक्री, निर्माण और भंडारण करने वाले शराब के धंधेबाजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित कर हमे सूचित करें। साथ ही अन्य सभी प्रकार के अपराधिक घटनाओं के संबंध में तत्काल सूचना दे।
थानाध्यक्ष ने कहा कि आपकी सक्रियता से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए, कोताही बरतने वाले पर करवाई किया जाएगा। मौके पर रामबाबू राय, श्रीभगवान राय, राजेश कुमार मांझी, जवाहर मांझी आदि चौकीदार शामिल थे।