दरियापुर स्थानीय सेंट्रल बैंक की शाखा के परिसर से अपराधियों ने झपट्टा मार कर एक महिला के हाथ से रुपए भरा थैला छीन लिया व आराम से फरार हो गए। थैले में 50 हजार रुपए,आधार कार्ड,पासबुक आदि थे।
जानकारी के अनुसार नवादा गांव के व्यवसाई नागेन्द्र पंडित की पत्नी प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 50 हजार रुपए की निकासी की। वह रुपए निकाल कर जैसे ही बैंक के गेट के बाहर निकली कि दो की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके हाथ से झपट्टा मार कर झोला छीन लिए और बाइक पर सवार होकर परसा की तरफ फरार हो गए।महिला शोर मचाई लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।समाचार परेश। तक पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही थी।