गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी पर ईख लदी खड़ी ट्रेकटर की ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, दुर्घटना के संदर्भ में बताया जाता हैं की सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी मुन्ना सिंह ट्रेक्टर की ट्राली पर ईख लाद कर गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित चीनी मिल में लेकर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई।
बताया जाता हैं की ट्रेक्टर चालक मुन्ना सिंह ने राजापट्टीकोठी पर सड़क किनारे ट्रेकटर खड़ी कर चाय पिने गए थे तभी गोपालगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ट्रक चालक एवं खलासी बाल बाल बचे, कोई हाताहत नहीं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।