सारण :- दरियापुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरियापुर थाना पुलिस को सोमवार को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक थाना क्षेत्र के अकीलपुर गांव का राजू कुमार का पुत्र दिलखुश कुमार है।
इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलखुश कमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 6 जिन्दा कारतुस, एक कटा हुआ हथकड़ी, एक मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक से पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। इस संदर्भ में दिलखुश कुमार के विरूद्ध दरियापुर थाना में सोमवार को कांड सं0-734/24, धारा-292 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/30 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, प्र०पु०अ०नि० आकाश दीप एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।