◆ नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनी को 56853 रुपये राजस्व की हुई क्षति
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के दो गांवों में विद्युत कनीय अभियंता ने चोरी से बिजली जला रहे चार लोगों को पकड़ा है। इस संबंध में तरैया परिक्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि विभागीय निर्देशानुसार क्षेत्र में टीम बनाकर विद्युत बकायेदारों एवं विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी किया गया तो माधोपुर बड़ा गांव में सुदामा राय को पुराने मकान से नए मकान में बिना किसी आदेश के बिजली शिफ्ट कर मीटर बाईपास पर चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। जिस कारण विभाग को 17715 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उसके बाद लौवां गांव में छापेमारी किया गया तो बिना विद्युत कनेक्शन लिए एलटी तार से चोरी से टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए प्रमोद महतो, विक्रमा ठाकुर एवं राजू कुमार को पकड़ा गया। इन लोगों द्वारा चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने से नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड को लगभग 39148 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।