सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में बुधवार की सुबह अलाव से निकली चिनगारी से अशोक महतो, शंकर महतो एवं रामप्रवेश महतो का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि अशोक महतो अपने बथान में बंधे मवेशियों के पास अलाव जलाए थे। बुधवार की सुबह अलाव से निकली चिनगारी से आग लग गई एवं देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर तीनो घरों को अपनी आगोश में ले लिया।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे एवं आग बुझाने का प्रयास करने लगे तभी सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई। तबतक तीनो झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
अगलगी की इस घटना में तीन भुसौल, अनाज, साइकिल, बर्तन सहित सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए वही एक भैंस आंशिक रूप से झुलस गई। मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो घटनास्थल पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।