सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला, पूरब टोला और हसापीर गांव में शराब जांच के बहाने आए चार चक्का सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक दर्जन बकरी चोरी करने का मामला शनिवार की सुबह सामने आया है।
चोरी की घटना करने आए हथियार से लैस अपराधियों ने शराब जांच की पुलिस टीम बोल टॉर्च जलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस और 112 की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता हैं की तख्त टोला गांव में जूबैदा खातून पति कासिम राय का 2 बकरी, पूरब टोला गांव में अब्दुल शमद अंसारी का 3, मुलाजिम अंसारी का 3 और हसापीर गांव में शीतल राम का -3, दिनेश राम का 1 और राधारमण राम का 1 बकरी चोरी होने का मामला सामने आया।
एक ही रात में अलग-अलग गांवों में बकरी चोरी होने की घटनाओं से बकरी पालने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।